
Aurangabad: हर्सुल परिसर में व्यापारीयों का कोरोना टेस्ट जारी, दोपहर तक एक भी व्यापारी नही मिला पॉजिटिव्ह
रविवार, १९ जुलै, २०२०
Comment
150 कोरोना टेस्ट में कोई भी पॉजिटिव नहीं मिला
![]() |
कैम्प में काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी |
औरंगाबाद : मनपा प्रशासन कि ओर इस आत्यावश्य जैसे किराणा दुकान, अंडा विक्रेता , सब्जी विक्रेता , मटन विक्रेता और सैलुन इन सभी व्यापारीयों को कोरोना टेस्ट करना अनिवार्य कर दिया है. इस वजह से शहर के अलग अलग इलाको मे कोरोना अँटिजन टेस्ट कि जारही है. औरगाबाद के हर्सुल इलाके मे भी मनपा स्कुल मे यह कोरोना टेस्टींग कि प्रकिया जारी है. जहा व्यापारीयों को सोशल डिस्टंसिंग के साथ और नियमों का पालन करते हुए यह टेस्ट किया जारहा है.
वहा मौजुद शैलजा मापारी (एम.ओ.मनपा औरंगाबाद) ने जानकारी दि है कि दोपहर तक ७० से ज्यादा टेस्टींग हो गई है लेकीन अब तक पुरे व्यापारीयों कि रिपोर्ट निगेटिव्ह ही रही है. साथ ही उन्होने बताया कि हर व्यापारी का मोबाईल नंबर (व्हॉटसअप) लिया जा रहा है उसे बाद मे सर्टीफिकेट मोबाईल द्वारा भेज दिया जाएँगा.
इस कोरोना टेस्टीग कैम्प मे डॉ.शैलजा, (एमओ, महानगरपालिका), श्री विक्रम दराडे (झोन अधिकारी), डॉ.काजल गणगे (एमओ), राम गजभारे (लॅब टेव्नेâशियन), जावेद मुसा खान वरीष्ठ लिपीक, अशोक नारायण चावरीया (स्वच्छता निरिक्षक), गंगाधर बोराडे (एमपीडब्ल्यु), मोहन सातदिवे (आरसी), सुमित्रा दुधे (आरोग्य सेविका), उषा बोंबले (ओराग्य सेविका), आशा वर्वâस (आरोग्य विभाग), इत्यादी काम कर रहे है.
0 Response to "Aurangabad: हर्सुल परिसर में व्यापारीयों का कोरोना टेस्ट जारी, दोपहर तक एक भी व्यापारी नही मिला पॉजिटिव्ह"
टिप्पणी पोस्ट करा