-->
 गिरती अर्थव्यवस्था, CAA, NRC के खिलाफ 24 जनवरी को वंचित बहुजन आघाडी ने लगाई महाराष्ट्र बंद की पुकार

गिरती अर्थव्यवस्था, CAA, NRC के खिलाफ 24 जनवरी को वंचित बहुजन आघाडी ने लगाई महाराष्ट्र बंद की पुकार


लोकसवाल न्यूज़- CAA, NRC पर देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे है । भारत के अलग अलग इलाको में लोग अपने अंदाज से इस का विरोध कर रहे है । नागरिकता संशोधन कानून, एनआरसी और अर्थव्यवस्था के गिरते स्तर की वजह से वंचित बहुजन अघाड़ी ने 24 जनवरी 2020 को महाराष्ट्र बंद की पुकार लगाई है ।

Adv Prakash Aambedkar के Facebook Account से video Post किया है जिसमे उन्होंने कहा कि जो संघटना इस महाराष्ट्र बंद में उनका साथ दे रही है उन संघटनाओं से वंचित बहुजन आघाडी के कार्यकर्ताओं ने मीटिंग करनी चाहिए । 


वंचित बहुजन अघाड़ी के कार्यकर्ताओं से प्रकाश आंबेडकर ने कहा कि वह खास तौर से महाराष्ट्र बंद में सभी शहर और जिल्हा के कामगार संघटना, व्यापारी संघ, एमआईडीसी कंपनी के मालिकों से मिल कर 24 जनवरी को बंद रखने की विनती करे ।

0 Response to " गिरती अर्थव्यवस्था, CAA, NRC के खिलाफ 24 जनवरी को वंचित बहुजन आघाडी ने लगाई महाराष्ट्र बंद की पुकार"

टिप्पणी पोस्ट करा

Recent

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

Youtube Channel Image
Loksawal News For YouTube Video News Subscribe Now
Subscribe