
मुंबई मे ग्रिड फेल होने से कई इलाकों मे हुई बिजली गुल, लोकल ट्रेनों मे फस गए हजारों लोग
मुंबई : महाराष्ट्र कि राजधानी मुंबई मे ग्रिेड फेल होने कि वजह से शहर के कई इलाकों मे बिजली गुल हो गई है.बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई अँण्ड ट्रान्सपोर्ट ने जानकारी दि है कि टाटा कि ओर से आने वाली बिजली कि आपुर्ती के पेâल होने के बाद देश कि आर्थिक राजधानी मुंबई मे बिजली कि आपुर्ति बधित हो गई है. शहर को बिजली आपुर्ति करने वाले प्लांट का ग्रिड पेâल हो गया है इसी कारण कि वजह से पुर्वी, पश्चिमी, उपनगर, और 'ाणे के कुछ हिस्सों मे बिजली गुल हो गई है इस वजह से लोंगो को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है.
३६० मेगावाट कि आपुर्ति हुई प्रभावित
मुंबई प्रमाली को बिजली कि आपुर्ति के लिए लाईनों और ट्रान्सफार्मर पर कई ट्रिपींग हुई है.अब बिजली कि अपुर्ति को सुनिश्चित करने के लिए काम शुरु कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि सुबह १० बजे के बाद ग्रिड पेâल हुआ है.
थम गई लोकल ट्रेन
बिजली कि अपुर्ति बाधित होने से मुंबई कि लोकल ट्रेन सेवा बाधित हुई है सेंट्रल, वेस्टर्न, और वेस्टर्न लाईन पर ट्रेन सेवा बाधित है. बिजली नही होने के कारण लोकल ट्रेने जहाँ तहा खडी हो गई है. बांद्रा, कोलाबा, माहिम इलाके मे सुबह १० बजे से ही बिजली गुल है.
0 Response to "मुंबई मे ग्रिड फेल होने से कई इलाकों मे हुई बिजली गुल, लोकल ट्रेनों मे फस गए हजारों लोग"
टिप्पणी पोस्ट करा