
१५ ऑक्टुबर से शुरु होंगे सिनेमा हॉल, केंद्र सरकार ने कि गाईडलाईन जारी
बुधवार, ७ ऑक्टोबर, २०२०
Comment
केंद्रीय गृहमंत्रालय के अनलॉक ५ के तहत १५ ऑक्टुबर से सिनेमा हॉल, खोलने कि इजाजत दि गई है. इसी बिच अब वेंâद्र कि तरफ से इस बारे मे आज गाईडलाईन भी जारी कि गई है. महाराष्ट्र मे सिनेमागृह शुरु करने को लेकर विचार किए जाने कि बात सांस्कृतीक कार्यमंत्री अमित देशमुख ने कि है.
केंद्रीय सरकार कि इजाजत के बाद अब राज्य सरकार सिनेमा हॉॅल कब शुरु करेंगी इस सवाल पर सांस्कृतीक कार्यमंत्री अमित देशमुख ने कहा हम इस बारे के गांभीर्यपुर्वक विचार करे रहे है इस बात को लेकर जल्द हि मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से चर्चा होगी.
लगभग कोरोना काल मे ६ महिने से सिनेमाहॉल बंद है अब इस बारे मे गभीरता से विचार किया जा रहा है और सरकार इस पर सकारात्मक फैसला लेंगी.
0 Response to " १५ ऑक्टुबर से शुरु होंगे सिनेमा हॉल, केंद्र सरकार ने कि गाईडलाईन जारी"
टिप्पणी पोस्ट करा