
औरंगाबाद के सभी प्रॉप्रर्टी एजंट (मालमत्ता दलाल) को पुलिस आयुक्त ने किया तलब, १४ ऑक्टुबर को होंगी खास मिटींग
मंगळवार, १३ ऑक्टोबर, २०२०
Comment
औरंगाबाद : पुलिस आयुक्तालय द्वारा सहा.पुलिसआयुक्त (विशेष शाखा) औरंगाबाद शहर से सभी ठाणा प्रभारी को यह आदेश दिया गया है की अपने क्षेत्र मे मालमत्ता दलाल (प्रॉपर्टी एजंट) खरेदी बिक्री करने वालों की १४ अॅक्टुबर २०२० को सुबह ११ बजे औरंगाबाद पुलिस आयुक्तालय मिल कॉर्नर औरंगाबाद पर मालमत्ता दलाल (प्रॉपर्टी एजंट) कि मिटींग रखी है.जिसमे सभी प्रॉप्रर्टी एजंट को तलब किया गया है. आदेश पत्र अनुसार एजंट संदर्भ मे सभी प्राप्त परवानों (लायसन्स) कि जानकरी देना जरुरी है. कार्यलय का नोंदणी प्रमाणपत्र, काम करने वाले कामगारोें का आधार कार्ड उनके फोन नंंबर सहित, पिछले तिन सालोंं के व्यवहार की तपसील, पिछले तीन सालों का आयटी रिटर्न , और सभी जरुरी दस्तावेज लेकर प्रॉप्रटी एजंट को तलब किया गया है.
0 Response to " औरंगाबाद के सभी प्रॉप्रर्टी एजंट (मालमत्ता दलाल) को पुलिस आयुक्त ने किया तलब, १४ ऑक्टुबर को होंगी खास मिटींग"
टिप्पणी पोस्ट करा