
राष्ट्रीय समाज पक्ष ने की महाराष्ट्र सरकार से गिला दुष्काल जाहिर करने की मांग
मंगळवार, २० ऑक्टोबर, २०२०
Comment
राष्ट्रीय समाज पक्ष द्वारा एक दिन का धरणे आंदोलन कर के महाराष्ट्र राज्य मे गिला दुष्काल जाहिर करने कि मांग को लेकर औरंगाबाद कलेक्टर को निवेदन दिया गया है. निवेदन मे महाराष्ट्र मे हुए किसानों के नुकसान को लेकर भरपाई कि मांग भी सरकार से कि है. किसानों के नुकसान को देखते हुए सरकार जल्द से जल्द गिला दुष्काल का ऐलान करे और साथ ही बिना किसी जाँच या पंचनामे किए बगैर प्रत्येकी किसान के खातों मे पचास हजार रुपये नुकसान भरपाई दि जाने कि मांग इस निवेदन मे कि गई है. निवेदन देते वक्त भास्कर टेकाळे प्रदेश प्रवक्ता रासपा, शितलताई कांबळे मराठवाडा महिला आघाडी, दिलीव रिठे जिल्हा संपर्वâ प्रमुख, रशिद शेख शहर अध्यक्ष, पाडुंरग काळे जिल्हा सरचिटणीस,देविदास नजन जिल्हा सचिव, किशोर माळी जिला युवक सरचिटणीस आदी मौजुद थे.
0 Response to " राष्ट्रीय समाज पक्ष ने की महाराष्ट्र सरकार से गिला दुष्काल जाहिर करने की मांग "
टिप्पणी पोस्ट करा