
मुंबई कि बांद्रा कोर्ट ने अभिनेत्री कंगना रानौत के खिलाफ एफआयआर दर्ज करने के दिए आदेश.
बांद्रा कोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना राणौत के खिलाफ सांप्रदायिक नफरत फ़ैलाने के आरोप मे एफआयआर दर्ज करने का आदेश दिया है. अदालत मे एक याचिका दायर कि गई थी जिसमे वंâगना के ट्विट को भडकाऊ बताते हुए उनपर एफआयआर दर्ज करने कि मांग कि गई थी. बांद्रा कोर्ट मे इस याचिका को मुन्ना वराली और साहिल अशरफ सैय्यद ने दायिर की है. याचिका मे कहा गया है कि कंगना राणौत अपने ट्टिवट के जरीए बॉॅलीवुड मे हिंदु-मुस्लीम समुदाय मे झगडा कराने कि कोशीश कर रही है. याचिका कर्ताओं का यह भी कहना है कि इन जैसे टिवट के जरीए दोनो समुदाय के बीच नफरत बढती है. कंगना द्वारा बॉलीवुड को बदनाम करने कि बात भी याचिका मे कही गई है.
अमर उजाला के पोस्ट के तहत यह भी कहा गया है सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओ ने वंâगना के कई टिवट को अदालत के सामने रखा. बाताया जा रहा है सीआरपीसी कि धारा १५६ (३) के तहत वंâगना के खिलाफ एफआयआर दर्ज कि जा सकती है.
0 Response to "मुंबई कि बांद्रा कोर्ट ने अभिनेत्री कंगना रानौत के खिलाफ एफआयआर दर्ज करने के दिए आदेश."
टिप्पणी पोस्ट करा