
अब एकनाथ खडसे राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी मे होंगे शामील- जयंत पाटील
बुधवार, २१ ऑक्टोबर, २०२०
Comment
एकनाथ खडसे राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी मे शामील होने कि बात राष्ट्रवादी काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील ने कही है. शुक्रवार दोपहर २ बजने पर उनका राष्ट्रवादी मे प्रवेश किया जाएगा यह भी उन्होने कहा है. खडसे पर भाजपा मे नाइंसाफी हुई है अगर वह राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी मे आते है तो इससे पार्टी कि ताकत बढने मे मदत होंगी यह भी जयंत पाटील ने कहा है. एकनाथ खडसे ने भाजपा से इस्तीफा देने कि बात भी स्पष्ट करदी है.
एक निजी न्युज वेबसाईट के अनुसार कई दिनोंं से इस बात कि चर्चा रही कि एकनाथ खडसे राष्ट्रवादी पार्टी मे शामील होंगे अब इस चर्चा पर मोहर लग गई है. एकनाथ खडसे भाजपा मे तकरीबन ४० सालों से रहे थे. अब उनके इस्तीपेâ पर भाजपा के नेता सुधिर मुंगटीवार ने प्रतिक्रीया देते हुए कहा है कि ४० सालों से पार्टी मे रहने वाले नेता का इस्तीफा देना दु:खत है.
0 Response to "अब एकनाथ खडसे राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी मे होंगे शामील- जयंत पाटील"
टिप्पणी पोस्ट करा