
"कहा गए २० लाख करोड" भाजप कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे युवक काँग्रेस के कार्यकर्ता पुलिस हिरासत मे
![]() |
औरंगाबाद : प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओ को लेजाती हुई पुलिस |
औरंगाबाद : आज १४ ऑगस्ट को भाजपा कार्यालय के बाहर औरंगाबाद शहर युवक काँग्रेस के अध्यक्ष मुजफ्फर खान पठाण के नेतृत्व मे राज्यव्यापी आंदोलन के तहत प्रदर्शन किया जा रहा था.इसके बाद इन कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा हिरासत मे लिया गया है.
दरअसल युवक काँग्रेस कि ओर से ४ दिन से शुरु राज्यव्यापी आंदोलन कहाँ गए २० लाख करोड के हिस्से के तहत युवक काँग्रेस के कार्यकर्ता इस बात पर अपनी तरीके से आंदोलन कर रहे थे. उनका कहना था कि वेंंâद्र सरकारने २० लाख करोड का आर्थिक पॅकेज कि घोषणा तो कि लेकीन इस पॅकेज का लाभ मिलने वाले ढुडने से भी नही मिल रहे है.
इसी आंदोलन को लेकर पुलिस ने औरंगाबाद युवक काँग्रेस के कार्यकर्ताओ को हिरासत मे लिया है.जिसमे युवक काँग्रेस अध्यक्ष मुजफ्फर खान पठाण, प्रदेश महासिचव अकील पटेल, अनुराग शिंदे, प्रदेश प्रवक्ता निलेश अंबेवाडीकर, जिला महासचिव शफीक सरकार, सलमान पटेल, सलीम खान, पश्चिम विधानसभा महासचिव सलमान नवाब पटेल, योगेश बहादुरे, देव राजळे आदी शामील थे.
0 Response to " "कहा गए २० लाख करोड" भाजप कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे युवक काँग्रेस के कार्यकर्ता पुलिस हिरासत मे "
टिप्पणी पोस्ट करा