
मशहूर शायर राहत इंदौरी नहीं रहे, निमोनिया और कोरोना की वजह हुआ निधन
मंगळवार, ११ ऑगस्ट, २०२०
Comment
एक दुखत खबर सामने आरही है कोरोनावायरस से मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया । वे ७० साल के थे। अरबिंदो अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी राजीव सिंह ने इसकी पुष्टि की। राहत इंदौरी ने मंगलवार सुबह खुद ट्वीट करके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी थी। डॉक्टर के मुताबिक, राहत को लगातार तीन हार्ट अटैक आए थे।
![]() |
बिमारी के चलते आयसीयु में रखा गया था
राहत इंदौरी के बेटे और युवा शायर सतलज राहत ने बताया था कि पिता चार महीने से सिर्फ नियमित जांच के लिए ही घर से बाहर निकलते थे। उन्हें चार-पांच दिन से बेचैनी हो रही थी। डॉक्टरों की सलाह पर एक्सरे कराया गया तो निमोनिया की पुष्टि हुई थी। इसके बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें वे संक्रमित पाए गए। राहत को दिल की बीमारी और डायबिटीज थी। उनके डॉक्टर रवि डोसी ने बताया था कि उन्हें दोनों फेफड़ों में निमोनिया था। सांस लेने में तकलीफ के चलते आईसीयू में रखा गया था। अब खबर यह है की यह मशहूर शायर हमारे बिच नहीं रहे
0 Response to " मशहूर शायर राहत इंदौरी नहीं रहे, निमोनिया और कोरोना की वजह हुआ निधन"
टिप्पणी पोस्ट करा