
औरंगाबाद मे कोरोना की वजह से हुई पहली की मौत, घाटी अस्पताल मे था इलाज जारी
रविवार, ५ एप्रिल, २०२०
Comment
![]() |
File Photo |
महाराष्ट्र के दुसरे शहर के मुकाबले मे औरंगाबाद शहर कोरोना वायरस से काफी हद तक बचा हुआ था. लेकीन अब औरंगाबाद मे भी कोरोना वायरस से संक्रमीत लोगो कि संख्या बढती दिख रही है. लोकसत्ता के मुताबिक बिड बाय पास लगत सातारा परिसर कि व्यक्ती को कोरोना वायरस होने के लक्षण दिखाई दिए उसे ३ अप्रेल को घाटी अस्पताल मे इलाज के लिए भरती कराया गया था. इस व्यक्ती ने मुंबई से अपने घर वापस सफर किया था. लेकीन इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई. आपको बतादे कि औरंगाबाद मे अब तक ७ लोगो पर कोरोना का इलाज जारी है.
WATCH VIDEO
0 Response to "औरंगाबाद मे कोरोना की वजह से हुई पहली की मौत, घाटी अस्पताल मे था इलाज जारी "
टिप्पणी पोस्ट करा