
शाहरुख़ खान ने कोरोना मरीज़ो के लिए कुछ ऐसा किया की, मुंबई महापालिका को भी तारीफ करनी पड़ी
रविवार, ५ एप्रिल, २०२०
Comment
![]() |
Bollywood Actor Shahrukh Khan & Wife Gauri Khan |
बृह्नमुंबई महानगर पालिका (BMC) ने अपने ट्विटर हैंडल से ये बात कही है.अपने चार मंज़िला ऑफ़िस स्पेस को क्वरंटाइन सेंटर बनाने का प्रस्ताव देने के लिए हम शाहरुख ख़ान और गौरी ख़ान का शुक्रिया अदा करते हैं. यह वास्तव में सही समय पर लिया गया है एक विवेकपूर्ण फ़ैसला है.
शाहरुख ख़ान और उनके परिवार के इस नेक क़दम की सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा हो रही है और ट्विटर पर #दानकर्ता_शाहरूख़ख़ान और #ShahrukhsHomeForQuarantine ट्रेंड कर रहा है.
कुछ दिनों से सोशल मिडिया पर इस बात की चर्चा जोरो पर थी की बॉलीवुड के एक्टर कोरोना को लेकर मदत के लिए कब सामने आएंगे क्युकी साउथ फिल्म के एक्टर ने कोरोना वायरस से बचाव और मदत के लिए सबसे पहले डोनेट किया लेकिन अब बॉलीवुड एक्टर भी इस विषय में काफी मदत करते दिख रहे है
0 Response to "शाहरुख़ खान ने कोरोना मरीज़ो के लिए कुछ ऐसा किया की, मुंबई महापालिका को भी तारीफ करनी पड़ी "
टिप्पणी पोस्ट करा