
Zee News ने तबलीगी जमातियों पर Tweet किया, UP पुलिस ने कहा- फेक न्यूज़ डिलीट करो
सोमवार, ६ एप्रिल, २०२०
Comment
तब्लीग़ी जमात का मुद्दा पुरे भारत में चल रहा है. भारतीय बड़ी बड़ी मिडिया इस बारे में काफी कुछ बता रही है. लेकिन खबरों के इस सिलसिले में ज़ी ने कुछ ऐसा कर दिया की पुलिस को फटकार लगानी पड़ी. असल में मामले यह है की 6 अप्रैल को दोपहर साढ़े चार बजे के करीब ज़ी न्यूज़ के ही ज़ी उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया और उस ट्वीट में एक ख़बर लिखी हुई थी.जिसकी हेडलाइन कुछ इस तरह है- फिरोजाबाद में 4 तबलीगी जमाती कोरोना पॉजिटिव, इन्हें लेने पहुंची मेडिकल टीम पर हुआ पथराव.
![]() |
इस ट्वीट को अब ज़ी ने हटा दिया है |
अब जब मेंशन हुए थे तो कॉमेंट भी आया. फिरोजाबाद पुलिस का लिखा
“आपके द्वारा असत्य एवं भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं. जबकि जनपद फिरोजाबाद में न तो किसी मेडिकल टीम एवं न ही एंबुलेंस गाड़ी पर किसी तरह का पथराव किया गया है. आप अपने द्वारा किए गए ट्वीट को तत्काल डिलीट करें.”
@firozabadpolice @ZEEUPUK— Mohsin Rasheed Tonk (@msinkhan) April 6, 2020
राजस्थान में यह ट्वीट वायरल हो रहा है, कृपया करके @ZEEUPUK @Uppolice व @firozabadpolice सुनिश्चित करे की यह ट्वीट डिलीट हुआ या नही ।
कृपया करके जानकारी दें । pic.twitter.com/mZMvFSxEpK
0 Response to "Zee News ने तबलीगी जमातियों पर Tweet किया, UP पुलिस ने कहा- फेक न्यूज़ डिलीट करो"
टिप्पणी पोस्ट करा