-->
औरंगाबाद मनपा चुनाव का समय आगे बढाने पर खासदार इम्तीयाज जलील कि नाहरकत-बोले जान से बढकर कोई चिज नही.

औरंगाबाद मनपा चुनाव का समय आगे बढाने पर खासदार इम्तीयाज जलील कि नाहरकत-बोले जान से बढकर कोई चिज नही.

आज पत्रकार परिषद् में खासदार इम्तियाज़ जलील ने यह बाते कही है 

MP Imiaz Jaleel Aurangabad
आज ०९ मार्च २०२० को औरंगाबाद के खासदार इम्तीयाज जलील ने पत्रकार परिषद का आयोजन किया था जिसमे उन्हे कोरोना वारयस और मनपा चुनाव २०२० के बारे मे पुछा गया तो खासदार इम्तीयाज जलील ने कहा कि, जान से बढकर कोई चिज नही है जाहिर बात है कि अगर चुनाव होंगे तो बडे-बडे लिडर भाषण के लिए आएँगे और कॉर्नर मिटींग भी कई जगह रही जाएँगी इन सब चिजों को देखा जाए तो इसकी वजह से ज्यादा लोग इकठ्ठा होंगे और कोरोना से बचने के लिए यह सुझाव दिया जा रहा है कि ज्यादा लोग इकठ्ठा जमा ना हो, इस बात को कहते हुए इम्तीयाज जलील ने इस बात मे संमती जताई कि अगर कोरोना कि वजह से औरंगाबाद चुनाव २०२० का समय आगे बढाया जाता है तो उस बात मे उनको कोई आपत्ती नही है.




बालासाहेब ठाकरे और गोपिनाथ मुंडे स्मारक पर प्रतिक्रीया

बालासाहेब ठाकरे और गोपिनाथ मुंडे स्मारक बानाए जाने पर खासदार से सवाल पुछा गया कि वह इस बारे मे कोर्ट मे जाएँगे या नाही तो उन्होने साफ जवाब दे दिया कि कोर्ट मे जानी कि उनकी इस विषय मे पहले से ही तय्यारी थी. उसके बाद उन्होने शिवसैनीक और गोपिनाथ मुंडे समर्थको पर निराना साधते हुए कहा कि अगर इनको स्मारक बनाना ही है तो वह खुद पैसे इकठ्ठा करके स्मारक बनाए क्यु कि बालासाहेब ठाकरे और गोपिनाथ मुंडे के नाम पर कई लोग मालदार हो गए है उन्हे चाहिए कि वह पैसे जमा करके यह स्मारक बनाए. यह स्मारक बानाने मे करोडो रुपये का खर्च होता है उसके बजाए आप कोई शिक्षण संस्था शुरु करे या यह पैसा गरीब किसान के लिए लगाए यह बात भी इम्तीयाज जलील ने कही है 

0 Response to "औरंगाबाद मनपा चुनाव का समय आगे बढाने पर खासदार इम्तीयाज जलील कि नाहरकत-बोले जान से बढकर कोई चिज नही."

टिप्पणी पोस्ट करा

Recent

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

Youtube Channel Image
Loksawal News For YouTube Video News Subscribe Now
Subscribe