
कोरोना वायरस कि महाराष्ट्र मे दस्तक, पुणे मे मिले २ मरीज
मंगळवार, १० मार्च, २०२०
Comment
कोरोना वायरस इस नाम से सभी वाफिक हो गए है. भारत के साथ साथ कई तकरीबन दुनिया के हर देश मे इस बिमारी कि चर्चा जोरो पर शुरु है. भारत मे कोरोना के मरीजों कि संख्या लगातार बढ रही है. खबरो कि बात करे तो अब तक भारत मे लगभग कोराना वायरस के ४५ मरीज मिले है जिन पर उपचार जारी है.
महाराष्ट्र मे भी अब कोरोना वायरस ने घुसना शुरु किया है. महाराष्ट्र के एक बडे शहर पुणे मे इस वायरस के २ मरीज मिले है जो कि भारत मे दुबई से आए है. इन मरीजो पर नायडु हायस्पीटल मे उपचार जारी है. इन दोनो लोगो को कोरोना वायरस पिडीत बताया जा रहा है. लेकीन महाराष्ट्र सरकार ने नागरीको से साफ तौर पर कहा है कि कोरोना से घबराने कि कोई जरुरत नही है. सरकार ने लोगो से यह अपील कि है कि लोग एकसाथ एक जगह ज्यादा तादात मे इकठ्ठा ना हो और बस इसी वजह से कई शासकीय और खाजगी कार्यक्रम रद्द भी किए जा चुके है. भारत के कई राज्यो मे कोरोना वायरस से संक्रमीत लोग मिले है कर्नाटक और पंजाब मे कोरोना वायरस के १-१ मरीज मिले है और इस तरह अब तक भारत देश मे कोरोना के मरीजो कि संख्या ४५ तक पहोच गई है.
0 Response to "कोरोना वायरस कि महाराष्ट्र मे दस्तक, पुणे मे मिले २ मरीज"
टिप्पणी पोस्ट करा