
Aurangabad : कोरोना वायरस कि वजह से पैठण नाथषष्ठी महोत्सव को स्थगीती
मंगळवार, १० मार्च, २०२०
Comment

औरंगाबाद : कोरोना वारयस पैâले नही इस लिए यह कदम उठाया गया है. संस्थान श्री एकनाथ महाराज विश्वस्थ मंडळ पैठण मार्पâत श्री नाथषष्ठी महोत्सव पैठण मे मानाया जाता है दि १४ मार्च से १६ मार्च तक यह संपन्न होता है. इस महोत्सव मे राज्य मे अलग-अलग हिस्सो से भारी मात्रा मे भाविक हिस्सा लेते है. अंदाजा लगाया जाए तो इस महोत्सव मे ३ से ५ लाख भाविक शामील होते है. (डब्ल्यु.एच.ओ.) के आकडो को देखा जाए तो भारत देश मे इस कोरोना वायरस के मरीजो कि संख्या ४३ तक पहोच गई है.
अब अगर भारी मात्रा मे लोग इस महोत्सव के लिए जामा हुए तो उन मे कोई कोरोना वायरस से संक्रमीत व्यक्ती पहोचता है तो मुमकीन है कि यह वायरस बहोत बडी संख्या मे पैâल सकता है.इस लिए एहतियात के तौर पर महाराष्ट्र पोलिस अधिनियम १९५१ कलम ४३ अनुसार कोरोना वायरस न पैâले इस लिए जिल्हाधिकारी ने इस महोत्सव को स्थगीत किया है.इस बात को आदेश जिल्हाधिकारी कार्यालय से १० मार्च २०२० को प्रकाशित किया गया है.
0 Response to "Aurangabad : कोरोना वायरस कि वजह से पैठण नाथषष्ठी महोत्सव को स्थगीती "
टिप्पणी पोस्ट करा