
मुख्यमंत्रि की बड़ी घोषणा : औरंगाबाद एयरपोर्ट का नाम आज से होंगा छत्रपती संभाजी राजे महाराज एयरपोर्ट
गुरुवार, ५ मार्च, २०२०
Comment
औरंगाबाद एयरपोर्ट का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी राजे महाराज एयरपोर्ट कर दिया गया है इस बात की घोषणा मंत्री उद्धव ठाकरे ने आज विधानसभा में की, मुख्यमंत्री ने कहा कि एयरपोर्ट का नाम बदलने के लिए लोकप्रतिनिधि द्वारा लगातार मांग की जा रही थी। लोकसभा में भी यह मुद्दा रखा गया है मंत्रिमंडल ने आज इस प्रस्ताव को मान्यता दी है ।
औरंगाबाद शहर के नामकरण मुद्दे को लेकर कई सालों से राजनीति की जा रही है. औरंगाबाद का नाम संभाजी नगर होने का मुद्दा काफी वर्षो से चल रहा है लेकिन अब औरंगाबाद हवाई अड्डे का नाम अब छत्रपती संभाजी राजे एयरपोर्ट कर दिया गया है. इस बात से शिवसेना को औरंगाबाद में होने वाले महापालिका चुनाव 2020 में जरूर फायदा पहोच सकता है
इससे पहले मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मुंबई यह किया, कोल्हापुर एयरपोर्ट का नाम छत्रपति राजाराम महाराज एयरपोर्ट किया गया इसलिए अब औरंगाबाद के एयरपोर्ट का नाम थी छत्रपति संभाजी राजे महाराज एयरपोर्ट रखा गया है ।
0 Response to "मुख्यमंत्रि की बड़ी घोषणा : औरंगाबाद एयरपोर्ट का नाम आज से होंगा छत्रपती संभाजी राजे महाराज एयरपोर्ट"
टिप्पणी पोस्ट करा