-->
 सरकार के खिलाफ फिर अण्णा हजारे ३० जनवरी से बैठेंगे अनशन पर

सरकार के खिलाफ फिर अण्णा हजारे ३० जनवरी से बैठेंगे अनशन पर

नई दिल्ली : देश की राजनिती दिल्ली के कि बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के बिच समाजसेवी अण्णा हजारे ने एलान किया है कि वह अपने गांव रालेगण सिध्दी मे ३० जरवरी से आंदोलन पर बैठेंगे. अन्ना ने कहा है वह २०१८ से केंद्र सरकार से स्वामीनाथन आयोग लागू करने की विनंती कर रहे है मगर सरकार इस पर ध्यान नही दे रही है. इसलिए अब मै भी आंदोलन पर बैठुगा. केंद्र सरकार ने अपनी तरफ से कृषी राज्यमंत्री वैâलाश चौधरी को लगाया हुआ है. वह अन्ना से बात करेंगे और उन्होने कहा है कि वह अन्ना को जरुर मना लेेंगे. 

दिल्ली मे हुई हिंसा पर कि निंदा

२६ जनवरी को दिल्ली मे हुई हिंसा कि घटना पर अन्ना हजारे ने विरोध जाताया है और इस बात की कडी निंदा कि है. अन्ना ने अपने समर्थको से कहा है कि वह हमारे से गांधी जी को आदर्श मानते हाए है और उन्होने हमेशा से ही शांती और अहिंसा से आंदोलन किए है. 


औरंगाबाद के दिल्ली गेट पर लगा किसान बाग़


0 Response to " सरकार के खिलाफ फिर अण्णा हजारे ३० जनवरी से बैठेंगे अनशन पर"

टिप्पणी पोस्ट करा

Recent

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

Youtube Channel Image
Loksawal News For YouTube Video News Subscribe Now
Subscribe