
ताजा अपडेट : सिघु बॉर्डर पर पत्थरबाजी, स्थानिय लोग और किसानो मे झडप, पुलिन ने किया लाठीचार्ज
दिल्ली के संघु बॉर्डर पर अचानक हालात तनावपुर्व हो गए किसान आंदोलन के ६५ वे दिन शुक्रवार को प्रदर्शनकारी और किसानो मे झडप हो गई. उसके बाद पुलिस ने वहा लाठीचार्ज किया. मिडीया जानकारी के मुताबीक स्थानीय लोक प्रदर्शनकारी किसानो पर वहा से जाने और बॉर्डर खाली करने के लिए दबाव बना रहे थे इसी बात को लेकर दोनो मे झडप हो गई. इन आंदोलनकारी और स्थनीय लोगो को काबु मे करने के लिए पोलिस ने बल प्रयोग किया. सिघु बॉर्डर पर हुई झडप मे अलीपुर के एसएचओ घायल हो गए.वही सिंघु बॉर्डर पर भारी सुरक्षा कि तैनाती कि गई है.
टिकैत ने कहा गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन चलेगा
भारतीय किसान युनियन के अध्यक्ष नरेश टिवैâत ने कहा है की सरकार कि यह हठधर्मी है. अगर सरकार चाहती तो पैâसला जल्दी हो सकता था. अगर इस मुद्दे का हल नही हुआ तो गाजीरपुर बॉर्डर पर आंदोलन चलेंगा.
#WATCH | Delhi: A group of people gather at Tikri border demanding that the area be vacated. pic.twitter.com/llBC6Q7g5f
— ANI (@ANI) January 29, 2021
0 Response to " ताजा अपडेट : सिघु बॉर्डर पर पत्थरबाजी, स्थानिय लोग और किसानो मे झडप, पुलिन ने किया लाठीचार्ज"
टिप्पणी पोस्ट करा