
बिडकीन: भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण रास्ते को लेकर आरपीआय ने दिया निवेदन
शुक्रवार, ३० ऑक्टोबर, २०२०
Comment
बिडकीन के पुर्व नियोजित रस्ते को कुछ चुनिंदा लोगो कि वजह से बिडकीन गांव से न लेते हुए गांव के बाहर से लेने का निर्णय होने कि बात भारतीय राजमार्ग प्राधिकारी कार्यालय को दिए निवेदन मे कही गई है. साथ यह भी मांग है कि बिडकीन गांव मे से यह रास्ता निकाला जाए और अभी दिए हुए आदेश को रद्द किया जाए. इस बात को लेकर निर्दशन और एहतीजाज करने के नियोजन को फिलहाल स्थगती दी है. इसका मुख्य कारण है कोरोना काल मे सीआरपीसी १४४ लागु है इस लिए बिडकीन के सहाय्यक पुलिस निरीक्षक गिरधर ठाकुर के कहने पर यह निदर्शने आगे बढा दिए गए है.
इस सिलसिले मे रिपब्लीक पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) प्रगती सेवाभावी मित्र मंडळ के ओर से यह निवेदन सौपा गया है. इस वक्त अमोल नरवडे (रिपब्लिक पार्टी ऑफ़ इंडिया, अठावले मराठवाड़ा प्रदेश संघटक), जाधव सहाब, सत्तार सहाब, बोडले सहाब, संदिप गायकवाड, सागर फरताळे, आजम इनामदार, राठोड मामा, सद्दाम इनामदार,विनोद राठोड, राम निकाळजे, संदिप निकाळजे, कालु शेख, अककबर शेख, पवन नरवडे, शरद निकाळजे, मनीष निकाळजे, सोमनाथ निकाळजे, अली इनामदार, शेरखान पठाण, शौकत पठाण आदि कार्यकर्ता मौजुद रहे है.
0 Response to "बिडकीन: भारतीय राजमार्ग प्राधिकरण रास्ते को लेकर आरपीआय ने दिया निवेदन"
टिप्पणी पोस्ट करा