
मांतग समाज एक्य परिषद ने कि इन मुद्दो कि मांग, औरंंगाबाद मे पत्रकार परिषद का आयोजन
औरंगाबाद : शहर मे मांतग स्पीक अभियान मातंग समाज ऐक्य परिषद कि ओर से पत्रकार परिषद का आयोजन किया गया था. यह पत्रकार परिषद ३० नवंबर को औरंगाबाद के सुभेदारी गेस्ट हाउस पर रखी गयी थी जिसमे माजी गृहराज्यमंत्री रमेशजी बागवे, माजी मंत्री उत्तमराव खंदारे, मा.संजय ठोकळ, मा.हणूमंतजी साठे ने संबोधन किया. इस पत्रकार परिषद मे इस बात से सरकार को चेताया गया है कि अब बडी संंख्या मे मातंग समाज सभा का आयोजन करेंगा. उन्होने इस पत्रकार परिषद से कुछ प्रमुख मांगे रखी है.
१. ओ.बी.सी. आरक्ष जैसे मागासवर्गीय अ,ब,क,ड, करके मातंग समाज को ६ फिसदी स्वतंत्र आरक्षण मिले.
२.साहित्यरत्न अण्णाभाऊ साठे को भारतरत्न दिया जाए.
३.मातंग समाज मे काम करने वाले राजकीय और सामाजिक क्षेत्र मे कार्यरत नेताओं को राज्यसभा और विधानसभा पर नियुक्त किया जाए.
४.लहुजी वस्ताद आयोग के ६८ सिफारीश जल्स से जल्द मान्य करके इस संदर्भ मे जीआर जारी किया जाए.
५.लहुजी वस्ताद साळवे का पुणे मे भव्य स्मारक और मुंबई मे अण्णाभाऊ साठे का भव्य स्मारक जल्द से जल्द बनवाया जाए.
६.लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे महाहमंडळ काके १ हजार करोड कि निधी देकर जल्द करके एनएसएफडीसी योजना शुरु कि जाए.
0 Response to "मांतग समाज एक्य परिषद ने कि इन मुद्दो कि मांग, औरंंगाबाद मे पत्रकार परिषद का आयोजन"
टिप्पणी पोस्ट करा