
हर्सुल, जहाँगिर कॉलनी, चेतनानगर रास्तो का हाल बेहाल, साल बदला मगर हाल नही बदला
इस मामले पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है
![]() |
जहांगीर कॉलोनी, इलियास कॉलोनी, चेतना नगर रास्ता-Photo By Adil Khan |
औरंगाबाद : हर्सुल परिसर पर जहाँगिर कॉलनी, चेतनानगर, पुलिस कॉलनी,इलियास कॉलनी, को जाने वाले रोड का हाल बेहाल हो गया है. स्थानिक लोगो कि बार बार शिकायते मिलने पर भी प्रशासन द्वारा इस बारे मे कोई ठोस कदम नही उठाया गया है. हर इलेक्शन मे इस रोड का मुद्दा उठाया जाता है और राजनितीक पक्ष कि ओर से नागरीकों को सिर्फ आश्वासन मिलता है.
![]() |
हरसिद्धि माता मंदिर परिसर रोड हर्सुल- Photo By Adil Khan |
हर्सुल हरसिध्दी माता मंदिर परिसर के रोड का भी यही हाल हुआ है. खसता हाल रोड और उनपर जमा हुआ पाणी लोगो कि समस्या मे बढोतरीही कर रहा है. बारीश के कारण यहाँ के रास्तो का खस्ता हाल सुधारणे वाला कोई मिल जाए तो यहाँ के नागरीक उसको मसिहा मान लेंगे.कई सालों से इन रास्तो कि समस्या अभी तक हल नही हुई है. हरसिध्दी माता मंदिर परीसर का यह रास्ता स्मशान भुमी से होता हुआ गुजरता है. पैदल चलने वाले तो इस रास्ते से गुजर ही नही सकते. कई बार बाईक सवार और रिक्षा चालकों को भी बडी समस्या का सामना करना पडता है.
स्थानिक लोगो का एक ही प्रश्न है कि इन रास्तों कि किस्तम कब खुलेंगी ? क्या फिरसे वही बात होंगी कि साल बदलेंगा मगर हाल नही बदलेंगा...
0 Response to " हर्सुल, जहाँगिर कॉलनी, चेतनानगर रास्तो का हाल बेहाल, साल बदला मगर हाल नही बदला "
टिप्पणी पोस्ट करा