
फिर हुई ''नाम कि राजनिती'' आगरा मे निमार्णधीन म्युजीअम को छत्रपती शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाएँगा.
मंगळवार, १५ सप्टेंबर, २०२०
Comment
उत्तर प्रदेश कि योगी सरकार नामकरण को लेकर काफी मशहुर है. कई पुरानी और एतिहासिक जगहों और शहरों के नाम योगी सरकार बदल चुकी है. इस बार भी योगी सरकार ने ऐसा ही किया आगरा मे निमार्णधीन मुगल म्युजीअम को छत्रपती शिवाजी महाराज का नाम दिया गया है. लेकीन इस बात से अब यह कयास लगाए जा रहे है कि इस बार भी नाम कि राजनिती हुई है.
महाराष्ट्र मे शिवसेना पार्टी बनाम वंâगना का विवाद किसी से छुपा हुआ नही है. आए दिन सोशल मिडीया और टेलीव्हिजन न्युज चैनलो पर इसकी खुब चर्चा है. यहा सवाल खडे किए जा रहे है कि महाराष्ट्र कि सरकार को लेकर इस म्युजीअम का नामकरण किया गया है ? यह एक सवाल है.
इस म्युजीअम को लेकर खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदीत्यनाथ ने जानकारी दी है और उन्होने इस बारे मे ट्टिवट कर लिखा है
महाराष्ट्र मे शिवसेना पार्टी बनाम वंâगना का विवाद किसी से छुपा हुआ नही है. आए दिन सोशल मिडीया और टेलीव्हिजन न्युज चैनलो पर इसकी खुब चर्चा है. यहा सवाल खडे किए जा रहे है कि महाराष्ट्र कि सरकार को लेकर इस म्युजीअम का नामकरण किया गया है ? यह एक सवाल है.
इस म्युजीअम को लेकर खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदीत्यनाथ ने जानकारी दी है और उन्होने इस बारे मे ट्टिवट कर लिखा है
’’ आगरा में निर्माणाधीन म्यूजियम को छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाएगा।आपके नए उत्तर प्रदेश में गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों का कोई स्थान नहीं। हम सबके नायक शिवाजी महाराज हैं।जय हिन्द, जय भारत ।"
सीएम योगी ने ट्विट के अखिर मे लिखा है शिवाजी महाराज हम सबके नायक जय हिंद जय भारत.आगरा में निर्माणाधीन म्यूजियम को छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाएगा।— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 14, 2020
आपके नए उत्तर प्रदेश में गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों का कोई स्थान नहीं।
हम सबके नायक शिवाजी महाराज हैं।
जय हिन्द, जय भारत।
0 Response to "फिर हुई ''नाम कि राजनिती'' आगरा मे निमार्णधीन म्युजीअम को छत्रपती शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाएँगा."
टिप्पणी पोस्ट करा