
ताजा अपडेट: औरंगाबाद के घाटी अस्पताल से ११ कोरोना मरीज हुए ठिक, ५ लोगो कि ईलाज के दौरान हुई मौत.
सोमवार, २५ मे, २०२०
Comment
शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय व रुग्णालयात घाटी मे ११ कोरोना संक्रमीत मरीजों ठिक हो कर अपने घर लौट चुके है. साथ ही तर औरंगाबाद शहर के ४ और सिल्लोड के १ कोरोना मरीज ऐसे कुल ५ कोरोना संक्रमीत मरीजों कि ईलाज के दौरान मृत्यु होने कि जानकारी घाटी प्रशासन ने दी है.
कोरोनामुक्त हुए मरीजों मे बेगमपुरा, गांधीनगर, हिमायतनगर, रेंगटीपुरा, मकसुद कॉलनी, बारी कॉलनी, रेहमानिया कॉलनी, वैजापूर, अन्वा-भोकरदन इस इलाके के मरीज शामील है.
Advertisement
0 Response to "ताजा अपडेट: औरंगाबाद के घाटी अस्पताल से ११ कोरोना मरीज हुए ठिक, ५ लोगो कि ईलाज के दौरान हुई मौत."
टिप्पणी पोस्ट करा