
लॉकडाऊन मे क्रिकेट खेलने पहोचे भाजपा खासदार मनोज तिवारी, व्हिडीओ वायरल
सोमवार, २५ मे, २०२०
Comment
लॉकडाऊन मे क्रिकेट खेलने पहोचे भाजपा खासदार मनोज तिवारी Video Viral
दिल्ली : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और खासदार मनोज तिवारी पर अब सवाल उठना शुरु हो गए है. और इसकी वजह है उन्ही का ट्विट किया हुआ एक व्हिडीओ. मनोज तिवारी ने अपने ट्विटर पर एक व्हिडीओ अपलोड किया जिसमे वह लॉकडाऊन मे क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे है. उनका यह व्हिडीओ काफी वायरल हो गया साथ ही उनपर सवाल भी उठना शुरु हो गए है. कई मिडीया वेबसाईट ने लिखा है कि उन्होने लॉकडाउन का उल्लघन किया है और साथ ही बिना मास्क के क्रिकेट खेल रहे है. लेकीन मनोज तिवारी ने जब अपना व्हिडीओ शेअर किया तब लिखा था.ईश्वर सबको खेल भावना से ओतप्रोत रखे सब स्वस्थ रहे सबकी इम्युनिटी मजबुत रहे.
0 Response to "लॉकडाऊन मे क्रिकेट खेलने पहोचे भाजपा खासदार मनोज तिवारी, व्हिडीओ वायरल"
टिप्पणी पोस्ट करा