साथ ही गृहमंत्री ने कहा है इस यादी में किसी भी मुसलमान का नाम शामिल नहीं है
 |
महाराष्ट्र गृहमंत्री अनिल देशमुख |
महाराष्ट्र : कोरोना वारयस के बाद अब सबसे चर्चा का विषयी बन गया है इन साधुसंत कि हत्या का मामला. उसी को लेकर अब महाराष्ट्र सरकार पर और महाराष्ट्र पुलिस पर मिडीया और विपक्ष सवाल खडे कर रहे है. दुसरी तरफ मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने लाईव्ह आकर इस बात की जानकारी दे दी है कि यह आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया गया है. महाराष्ट्र सरकार इन लोगो पर सख्त से सख्त कारवाई करने कि बात कह रही है. वही अब महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने लाईव्ह आकर इस मामले मे बडा खुलासा किया है.उन्होने वॉट्सअप और पेâसबुक पर इन आरोपीयों कि लिस्ट जारी कर दी है और साथ यह भी कहा है कि कोई इसे साप्रदायिक रंग देने कि कोशीश ना करे क्युकी इन १०१ आरोपीयों मे कोई भी मुस्लीम नाम नही है.
चलिए आपको बबाते है गृहमंत्री अनिल देशमुख द्वारा जारी कि गई वह लिस्ट
0 Response to "Palghar Case: महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने किया खुलासा- जानिए कौन है संत साधु ह्त्या मामले मे आरोपी- यहा देखे पुरी लिस्ट"
टिप्पणी पोस्ट करा