 |
File Photo |
औरंगाबाद मे कोरोना वायरस संक्रमण मरीजों कि संख्या मे कटौती के साथ ही बढोतरी भी लगातार जारी है. २१ अप्रैल को भी ३ नए मरीजों कि जानकारी सामने आयी है. अब बात करते है लॉकडाऊन कि तो लॉकडाऊन का वक्त अब औरंगाबाद शहर मे बढा दिया गया है. हर बार कि तरह इस बार भी औरंगाबाद के पुलिस आयुक्त चिरंजीव प्रसाद ने अपना पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दि है. यह लॉकडाऊन दोपहर १ बजे से रात ११ बजने तक रहेंगा लेकीन इस बार कुछ लोगो को इस लॉकडाऊन मे कुछ छुट मिली है. लॉकडाऊन का समय तो पता चल गया अब यह कितने दिन रहेंगा इसकी आपको जानकारी देते है. जारी पत्र अनुसार यह लॉकडाऊन २२ अप्रिल से २४ अप्रैल तक रहेंगा.
पत्र अनुसार लाकडाऊन मे किसे मिली है छुट ?
जा.क्र.विशा-५/औ/कोरोना/मनाई/आदेश/२०२०-२३८५ दि.२१/०४/२०२० के पत्र मे लिखे अनुसार वैद्यकीय तत्सम अत्यावश्यक सेवा/ आस्थपना मेडीकल, अस्पताल / किसान / दुध उत्पादन / जिन औद्योगिक उद्योग को परवानगी है वह / राज्य और वेंâद्र सरकार कर्तव्य पर रहे कर्मचारी व अधिकारी / पेट्रोलपंप / गॅस वाटप वेंâद्र / इन सभी चिजों को इस लाकडाऊन मे कुछ हद तक छुट दि गई है.
0 Response to "औरंगाबाद मे २२ से २४ अप्रैल तक लाउकडाऊन दोपहर १ से रात ११ तक रहेंगा, लाकडाऊन के बिच इन लोगो को मिलेंगी छुट"
टिप्पणी पोस्ट करा