-->
औरंगाबाद शहर में कोरोना मरीजो की संख्या 144 तक, जानिए संक्रमण मरीजो पर पुरी जानकारी

औरंगाबाद शहर में कोरोना मरीजो की संख्या 144 तक, जानिए संक्रमण मरीजो पर पुरी जानकारी


औरंगाबाद: शहर में कोरोना जबरदस्त तेज़ी से फैल रहा है. बुधवार तक कुल मरीजो की संख्या 130 तक पहोंची थी. लेकिन गुरुवार को यानी 30 अप्रैल 2020 को और 14 मरोज़ कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित पाए गए है. अब औरंगाबाद में कुल मरीजो की बात करे तो 144 कोरोना संक्रमित हो चुके है.

घाटी लैब में गुरुवार को सुबह 14 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी घाटी अस्पताल की अधिष्ठाता डॉ कानन येळीकर ने दी है. 4 दिन में 91 कोरोना संक्रमित मरीजो की पृष्टि हुई है.

औरंगाबाद में जयभीमनगर -1, किले अर्क 1, असेफिया कॉलोनी 2, नूर कॉलोनी 1, कैलाशनगर 1, चिकलठाना-1,सावरकर नगर -1,और घाटी में 1 मरीज़ ऐसे कुल मिलाकर 14 नए मरीज़ सामने आए है.

जानिए औरंगाबाद में क्या है मरीजो की स्थिति;

  • इलाज ले रहे मरीजो की संख्या  - 114 
  • कोरोना से मुक्त हुए मरीज़  - 23
  • कोरोना से मृत्यु हुए मरीजो की संख्या  - 07
  • कुल मरीजो की संख्या  - 144

0 Response to "औरंगाबाद शहर में कोरोना मरीजो की संख्या 144 तक, जानिए संक्रमण मरीजो पर पुरी जानकारी "

टिप्पणी पोस्ट करा

Recent

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

Youtube Channel Image
Loksawal News For YouTube Video News Subscribe Now
Subscribe