
औरंगाबाद : हरसुल तालाब में डूब कर 2 बच्चो की मौत
गुरुवार, ३० एप्रिल, २०२०
Comment
![]() |
Harsul Lake Aurngabad |
आज तकरीबन शाम 4:00 बजे से हरसुल एरिया में एक खबर फैल गई की हरसुल तालाब में जहांगीर कॉलोनी के दो छोटे बच्चे डूब गए हैं, उसके बाद घटना स्थल पर पुलिस पहोच गई. इन बच्चों की पहचान भी हो गई है. पहला बच्चा जिसका नाम अरबाज अजीम शहा, उम्र 10 साल, दूसरा रिहान सय्यद अनवर,उम्र 13 साल, दोनों ही बच्चे जहांगीर कॉलोनी के रहिवासी है
इस बीच एक सवाल यह भी सामने आरहा है कि जब लॉकडाउन में सभी गार्डन और पर्यटन स्थल बंद किए गए है तब भी लोग इस के बीच कैसे पहोच रहे है ? क्या यहा कि सेक्युरिटी में कोई कमी है ? इसकी पड़ताल आगे की जाएंगी . लेकिन फिलहाल दोनों के शव को तालाब से निकाल लिया गया है.
0 Response to "औरंगाबाद : हरसुल तालाब में डूब कर 2 बच्चो की मौत"
टिप्पणी पोस्ट करा