
औरंगाबाद शहर पोलिस अॅक्शन मुड मे- खुली दुकानो पर कि कारवाई
सोमवार, २३ मार्च, २०२०
Comment
गैर जरुरी दुकाने खुली रहने पर अब पुलिस सख्त करवाई कर सकती है
औरंगाबाद : महाराष्ट्र मे कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा संक्रमीत मरीज पाए गए है. अब इस हालात को काबु मे रखने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने कुछ अहम पैâसले लिए है. महाराष्ट्र मे धारा १४४ लागु करदी गई है. महाराष्ट्र सरकार कि ओर से अपील कि गई है कि गैर जरुरी दुकाने बंद रख कर लोग अपने घरो मे रहे.
उसके बावजुद शहर मे कुछ दुकाने खुली नजर आयी उसके बाद औरंगाबाद शहर पोलिस अॅक्शन मुड मे नजर आयी और गैर जरुरी खुली दुकान रखने पर पोलिस ने कारवाई कि है. इससे पहले इस बात की चेतावणी औरंगाबाद पोलिस आयुक्त चिरंजीव प्रसाद ने एक व्हिडीओ के जरीए दी थी. अब औरंगाबाद पोलीस ने कारवाई करना शुरु कर दीया है. पोलिस के कारवाई के बाद शहर मे अब सन्नाटा नजर आ रहा है.
0 Response to "औरंगाबाद शहर पोलिस अॅक्शन मुड मे- खुली दुकानो पर कि कारवाई"
टिप्पणी पोस्ट करा