
शाहीन बाग़ में ४ महीने का वह मासूम जिसने अपनी क़ुरबानी दे दी- क्या कहा उसकी माँ ने
मंगळवार, ४ फेब्रुवारी, २०२०
Comment
शाहीन बाग़ में ४ महीने वह का मासूम जिसने अपनी क़ुरबानी दे दी- क्या कहा उसकी माँ ने
दिल्ली के शाहीन बाग़ में महिलाये डेढ़ महीने से ज्यादा वक़्त बीतने के बाद भी प्रदर्शन कर रही है. नागरिकता संशोधन कानून, और एनआरसी को लेकर यह प्रदर्शन जारी है। जहा महिलाये प्रदर्शन कर रही है वही उनके साथ छोटे छोटे मासूम बच्चे भी प्रदर्शन में शामिल होते है. महिलाये अपने छोटे बच्चो को अपने साथ प्रदर्शन में लेकर आती है इन्ही बच्चो में से एक जिसका नाम जहान बताया जा रहा है उसकी ३० जनवरी २०२० को ठंड लगने से उसकी मौत हो गई.
क्या कहा जहान की माँ नाज़िया ने :
३० जनवरी की रात करीब १ बजे मैँ बच्चो के साथ घर लौटी जहान और बाकि दो बच्चे को सुलाने के बाद मैं भी सोने चली गई जब सुबह उठी, देखा की जहान के जिस्म में कोई हरकत नहीं हो रही है. नाज़िया का यह भी कहना है की ‘मैं ये सब क्यों कर रही हूं? अपने और बाकी सभी बच्चों के अच्छे भविष्य के लिए कर रही हूं. CAA हमें धर्म के आधार पर बांटता है और ये हम स्वीकार नहीं कर सकते. मैं नहीं जानती कि इसमें क्या राजनीति है, लेकिन मेरे बच्चों के भविष्य के खिलाफ जो भी होगा, मैं उस पर सवाल करूंगी.’
पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक बच्चे की माँ का नाम नाज़िया है और वह अपने बच्चे जहान को प्रदर्शन में शामिल करने के लिए शाहीन में पहोची थी वहा बच्चे को ठंड लग गई उसके बाद ३१ जनवरी को उसे अल शिफा अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहा डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया
0 Response to "शाहीन बाग़ में ४ महीने का वह मासूम जिसने अपनी क़ुरबानी दे दी- क्या कहा उसकी माँ ने "
टिप्पणी पोस्ट करा