
ठाकरे सरकार गिरने के बात कर रहे थे बिजेपी नेता ; उसी वक्त कुर्सी टुटी,
गुरुवार, १३ फेब्रुवारी, २०२०
Comment
कुर्सी पर से गिरते गिरते बचे बीजेपी नेता चंद्रकांत दादा पाटिल
महाराष्ट्र : भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील मिडीया से बात कर रहे थे और वायरल खबर के मुताबिक उन्होने कहा कि ठाकरे सरकार अपने कर्मो कि वजह से गिरेंगी, उसी वक्त भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील जिस खुर्सी पर बैठे थे उस कुर्सी का पैर टुट गया । साथ बैठे भाजपा के नेता शहाजी पवार ने मौके पर उनको पकड लिया इस लिए वह कुर्सी पर से गिरने से बच गए ।सोलपुर मे चंद्रकांत दादा पाटील पत्रकार परिषद ले रहे थे उसी वक्त ये यह हुआ । उध्दव सरकार को गिरने कि बात करते हुए खुद बिजेपी प्रदेश अध्यक्ष नेता कि कुर्सी टुटने कि खबर अब सोशल मिडीया पर भी वायरल हो रही है ।
0 Response to "ठाकरे सरकार गिरने के बात कर रहे थे बिजेपी नेता ; उसी वक्त कुर्सी टुटी,"
टिप्पणी पोस्ट करा