
औरंगाबाद विकासकामो की बैठक में आदित्य ठाकरे ने दिया प्लास्टिक बंदी पर जोर, कहा प्लास्टिक बंदी की करवाई तेज़ होनी चाहिए
गुरुवार, १३ फेब्रुवारी, २०२०
Comment
प्लास्टिक बंदी पर करवाई तेज कीजिये -पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे
औरंगाबाद : शहर को कचरा और प्लास्टिक मुक्त कीजिये इस लिए प्लास्टिक बंदी पर करवाई तेज़ की जाए और प्लास्टिक के संदर्भ में जनजागृति कीजिये "मैं प्लास्टिक नही इस्तेमाल करूँगा" इस दृष्टि से कोशिश हो यह पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने मनपा प्रशासन को कहा ।
औरंगाबाद : शहर को कचरा और प्लास्टिक मुक्त कीजिये इस लिए प्लास्टिक बंदी पर करवाई तेज़ की जाए और प्लास्टिक के संदर्भ में जनजागृति कीजिये "मैं प्लास्टिक नही इस्तेमाल करूँगा" इस दृष्टि से कोशिश हो यह पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने मनपा प्रशासन को कहा ।
इसी के साथ साथ शहर को सुंदर बनाने में और पर्यटन स्थलों को अधिक चालना देने के लिए नागरिको को सुविधा देने के बात भी आदित्य ठाकरे ने कही है ।
औरंगबाद जिल्हाधिकारी कार्यालय (कलेक्टर ऑफिस) सभागृह में महानगरपालिका के विकास कामो को लेकर बैठक श्री आदित्य ठाकरे के नेतृत्त्व में हुई । इस बैठक में उद्योगमंत्री तथा पालकमंत्री सुभाष देसाई, खासदार इम्तियाज़ जलील, आमदार अंबादास दानवे, महापौर नंदकुमार घोडीले, माजी खासदार चंद्रकांत खैरे, मनपा आयुक्त अस्तीक कुमार पांडेय, लोकप्रतिनिधि के साथ ही अलग-अलग विभाग के अधिकारी शामिल हुए ।
औरंगबाद जिल्हाधिकारी कार्यालय (कलेक्टर ऑफिस) सभागृह में महानगरपालिका के विकास कामो को लेकर बैठक श्री आदित्य ठाकरे के नेतृत्त्व में हुई । इस बैठक में उद्योगमंत्री तथा पालकमंत्री सुभाष देसाई, खासदार इम्तियाज़ जलील, आमदार अंबादास दानवे, महापौर नंदकुमार घोडीले, माजी खासदार चंद्रकांत खैरे, मनपा आयुक्त अस्तीक कुमार पांडेय, लोकप्रतिनिधि के साथ ही अलग-अलग विभाग के अधिकारी शामिल हुए ।
0 Response to "औरंगाबाद विकासकामो की बैठक में आदित्य ठाकरे ने दिया प्लास्टिक बंदी पर जोर, कहा प्लास्टिक बंदी की करवाई तेज़ होनी चाहिए "
टिप्पणी पोस्ट करा