
रंग बदला, झंडा बदला, अब क्या बदलेंगे- राज ठाकरे पर मंत्री अब्दुल सत्तार ने की आलोचना
रविवार, १६ फेब्रुवारी, २०२०
Comment
औरंगाबाद : महाराष्ट्र की बदलती सियासत में अब एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है । शिवसेना पार्टी ने महाविकास अघाड़ी के साथ सरकार बनाई उधर शिवसेना के बहुत से मुद्दे महाराष्ट्र नावनिर्माण सेना ने उठाना शुरू कर दिया है । मनसे ने महाराष्ट्र के औरंगाबाद का नामकरण का मुद्दा भी जम कर उठाया है । औरंगाबाद का नाम संभाजीनगर किये जाने की मांग काफी वर्षो से कुछ लोग कर रहे है ।
राज ठाकरे ने अपनी पार्टी का झंडा बदला फिर मुद्दे भी बदलते नज़र आरहे है इस पर शिवसेना के आमदार और मंत्री अब्दुल सत्तार ने जम कर निशाना साधा है । आमदार अब्दुल सत्तार ने न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा है कि राज ठाकरे के पास अब कोई जगह नही बची है, राज ठाकरे ने झंडा बदला, रंग बदला अब क्या क्या बदलेंगे यह कह कर अब्दुल सत्तार ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर निशाना लगाया है ।
आमदार अब्दुल सत्तार ने यह भी कहा कि राज ठाकरे शिवसेना के मुद्दे हाइजेक कर रहे है । शिवसेना एक हिंदुत्वादी पार्टी है उसे इस बात के लिए किसी भी लायसन्स की जरूरत नही ।
0 Response to "रंग बदला, झंडा बदला, अब क्या बदलेंगे- राज ठाकरे पर मंत्री अब्दुल सत्तार ने की आलोचना "
टिप्पणी पोस्ट करा