
कोरोना वारयस से प्रभावित हुआ चीन अपने ही ८४ हजार करोड नोटो को नष्ट कर देंगा
सोमवार, १७ फेब्रुवारी, २०२०
Comment
कोरोना वायरस चीन के लिए एक बहुत बड़ी मुसीबत बन गई है
चिन मे कोरोना वायरस का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है । इस वायरस कि वजह से चिन कि अर्थव्यवस्था पर भारी असर पड रहा है । इस वायरस से चिन मे अब तक १७००से ज्यादा मौते हो गई है । वही ७०५४८ से ज्याचा लोग कोरोना वायरस कि चपेट मे है । इस वायरस कि चपेट मे चिन कि करन्सी भी आगई है । इस वायरस का असर चिन कि करंन्सी पर दिखने लगा है । खासतौर पर कागज के नोटो से संक्रमीत होने का खतरा बढता जा रहा है । कागज कि नोटो के माध्यम से कोरोना वायरस बढ रहा है ।
एैसे मे चिन ने ८४ हजार करोड कि नोटो को नष्ट करने का आदेश दे दिया है । सार्वजनिक स्थल, अस्पताल जैसी जगहो पर से आने वाले संक्रमित नोटो को ठिक करने मे सरकार लग गई है । चिन कि सेंट्रल बँक ब्राँच ने कहा कि बाजार मे जारी संक्रमित नोटो को बँक बर्बाद कर देंगी । पिपल्स बँक ऑफ चायना ने भी नोटो को नष्ट करने का निर्देश दिया है । वही सेंट्रल बँक के डिप्टी गव्र्हेनर के मुताबिक चिन ने १७ जनवरी से अब तक पुरे देश मे ६०० बिलयन नए नोट जारी किये है जिसमे से ४ बिलीयन नोट सिर्पâ वोहान मे भेजे गए है जहा कोरोना वायरस का सबसे ज्याचा असर है ।
0 Response to "कोरोना वारयस से प्रभावित हुआ चीन अपने ही ८४ हजार करोड नोटो को नष्ट कर देंगा "
टिप्पणी पोस्ट करा