
'ये लो आजादी' बोल कर युवक ने जामिया प्रोटेस्ट में की फायरिंग, वहा मौजूद पुलिस देखती रही....Video देखिए
गुरुवार, ३० जानेवारी, २०२०
Comment
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में भारत के कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. 30 जनवरी को दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से राजघाट तक मार्च निकाला जा रहा था. इस दौरान जामिया इलाके के पास एक युवक ने वहा चल रहे प्रोटेस्ट में गोली चला दी.
वीडियो देखिए-
#WATCH A man brandishes gun in Jamia area of Delhi, culprit has been detained by police. More details awaited.
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि आरोपी युवक के पीछे कई पुलिसकर्मी खड़े हैं, लेकिन उनकी तरफ से वीडियो में युवक को पकड़ने के लिए कोई प्रयास नज़र नहीं आ रहे हैं. साउथ ईस्ट दिल्ली के DCP चिन्मय बिस्वाल का कहना है कि वो इस मामले की जांच कर रहे हैं. उनके मुताबिक, राजघाट की तरफ जाने की इज़ाजत नहीं थी. प्रोटेस्टर्स से उस तरफ न जाने के लिए भी कहा गया था. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है
0 Response to "'ये लो आजादी' बोल कर युवक ने जामिया प्रोटेस्ट में की फायरिंग, वहा मौजूद पुलिस देखती रही....Video देखिए "
टिप्पणी पोस्ट करा