
औरंगाबाद : CAAके विरोध में बंद रहा कलेक्टर ऑफिस परिसर, दिल्लीगेट पर उमड़ी भीड़
बुधवार, २९ जानेवारी, २०२०
Comment
![]() | |
Auranagabad: Collector Office Compound, Aurangabad , Maharashtra |
औरंगाबाद : जिल्हाधिकारी कार्यालय के परिसर में तकरीबन सभी दुकाने बंद रही । आमतौर पर यहां इतनी भीड़ देखने को मिलती है कि लोगो को चलने के लिए जगह नही होती लेकिन बहुजन क्रांति मोर्चा और कई व्यापारी संघंटाओ का समर्थन और नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ बंद देखने को मिला है ।
शहर की दुकान बंद और नागरिक पहोचे औरंगाबाद के शाहीन बाग में :
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ पूरे देश मे 28 जनवरी को बंद रखा गया है । औरंगाबाद में इस बंद को काफी दुकानदारों और संघटनाओं का समर्थन हासिल हुआ । लोगो की दुकान बंद है फिर लोग घर मे नही बैठे । औरंगाबाद के दिल्लीगेट परिसर में (औरंगाबाद - शाहीन बाग) में प्रदर्शन के लिए पहोचे । दिल्लीगेट पर कई युवा और महिलाओं ने शामिल होकर इस प्रदर्शन को कामियाब बनाने की कोशिश की है ।
0 Response to "औरंगाबाद : CAAके विरोध में बंद रहा कलेक्टर ऑफिस परिसर, दिल्लीगेट पर उमड़ी भीड़"
टिप्पणी पोस्ट करा