
नासिक-मालेगाव दुर्घटना (Accident) में 25 लोगो की मौत, 33 घायल - महाराष्ट्र सरकार ने किया बड़ा एलान
बुधवार, २९ जानेवारी, २०२०
Comment
नासिक के मालेगाव तालुका में मेशी फाटे पर धोबीघाट परिसर में हुए बस और रिक्शा दुर्घटना में मरने वालों की संख्या 25 और घायलों की संख्या 33 हो गई है । रात 2 बजे कुएं से मरने वालो के शव बाहर निकालना शुरू किया गया । इस दुर्घटना में मरने वाले यात्रियों के रिश्तेदारों ( घरवालों ) को 10 लाख रुपये की मदत महाराष्ट्र सरकार की ओर से किए जाने का एलान हुआ है । दुर्घटनाग्रस्त के परिवारों को ज्यादा से ज्यादा पैसों की मदत करने की घोषणा मंत्री छगन भुजबल ने की है ।
किस वजह से हुई बस और रिक्शा में टक्कर
जानकारी के अनुसार एसटी बस धुलिया से कळवन की ओर जा रही थी । और रिक्शा मालेगाव की ओर जा रहा था । बस ड्राइवर का बस पर से काबू छूट जाने से बस सीधा रिक्शा से टकरा गई । मात्र बस की स्पीड ज्यादा होने की वजह से रास्ते से 20 से 25 फुट दूरी पर रहे कुए में दोनों गाड़िया गिर गई। बस में बैठे 46 यात्री सफर कर रहे थे, और रिक्शा में 9 यात्री सफर कर रहे थे । इस दुर्घटना में बस चालक का भी मृत्यु होने की खबर मिल रही है ।
0 Response to "नासिक-मालेगाव दुर्घटना (Accident) में 25 लोगो की मौत, 33 घायल - महाराष्ट्र सरकार ने किया बड़ा एलान "
टिप्पणी पोस्ट करा