-->
 वैक्सीन डोज रु २५० ! केंद्र कि ओर से कोरोना वैक्सीन कि किमत तय

वैक्सीन डोज रु २५० ! केंद्र कि ओर से कोरोना वैक्सीन कि किमत तय

मुंबई : कोरोना वैक्सीन कि हर डोज पर प्रायवेट अस्पताल २५० रुपये चार्ज कर सकते है. राष्ट्रीय आरोग्य प्राधिकरण और केंद्र आरोग्य सचिव कि अध्यक्षता मे हुई बैठक और प्रशिक्षण मे यह जानकारी दी गई है. कोरोना वैक्सीन कि हर डोज पर खाजगी अस्पताल १०० रुपये सेवा शुल्क चार्ज कर सकते है. इसके अलावा हर डोज कि किमत १५० रुपये चार्ज किए जा सकते है. इस लिए प्रायवेट अस्पतालों मे प्रति व्यक्ती लगभग २५० रुपये प्रति डोज दिया जाएगा.

मिडीया रिपोर्टेस के मुताबिक वेंâद्रीय आरोग्य मंत्रायलय कि अतिरिक्त सचिव वंदना गुरनानी यह कहा है कि यह सुविधा आगे आने वाले आदेश तक सिमित रहेंगी. यह शुल्क बताकर लसीकरण मोहिम मे प्रायवेट अस्पताल का सहभाग बढाने कि सुचना राज्य और वेंâद्र शासित प्रदेशों को कि गई है यह भी उन्होने कहा है.
महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना और जम्मु कश्मिर, इन राज्यों के मुख्यसचिव के साथ वॅâबिनेट सचिव राजीव गौबा के अध्यक्षता मे उच्चस्तरीय बैठक संपन्न

Also Read

0 Response to " वैक्सीन डोज रु २५० ! केंद्र कि ओर से कोरोना वैक्सीन कि किमत तय"

टिप्पणी पोस्ट करा

Recent

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

Youtube Channel Image
Loksawal News For YouTube Video News Subscribe Now
Subscribe