
अब औरंगाबाद जामा मस्जिद में बनेगा क्वारंटाइन सेंटर
मंगळवार, १२ मे, २०२०
1 Comment
औरंगाबाद : शहर में 400 साला पुरानी मस्जिद जिसे जामा मस्जिद के नाम से जाना जाता है इस मस्जिद में मदरसा चलता है जिसका नाम काशिफ उल उलूम है । शहर में कोरोना मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है । अब इस स्थिति में लोगो को क्वारंटाइन करने में जामा मस्जिद के अंदर मदरसा काशिफ उल उलूम का निरीक्षण किया गया है राष्ट्रवादी पार्टी ने नेता कदीर मौलाना के साथ औरंगाबाद के आयुक्त आस्तिक कुमार पांडेय ने मदरसे के अंदर जाकर इस बात को देखा कि यहां पर लोगो को क्वारंटाइन किया जा सकता है
औरंगाबाद आयुक्त आस्तिक कुमार पांडेय के सर्वे के बाद अब इजाजत मिलने पर जामा मस्जिद के अंदर काशिफ उल उलूम को क्वारंटाइन सेंटर के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है इस समय आयुक्त आस्तिक कुमार पांडेय के साथ शहर अभियंता पांझाड़े, राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता कदीर मौलाना, पूर्व नगरसेवक सय्यद मतीन आदि मौजूद रहे है
Good work
उत्तर द्याहटवा