
अल-शिफा हॉस्पिटल में भर्ती जामिया के छात्रों से मिले औरंगाबाद खासदार इम्तियाज़ जलील
मंगळवार, ११ फेब्रुवारी, २०२०
Comment
दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (CAA) के विरोध में 10 फरवरी को मार्च निकाला गया था इसमें जामिया नगर के लोग और जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र शामिल हुए. ये लोग संसद की ओर मार्च कर रहे थे. लेकिन दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बीच में ही रोक दिया. इस दौरान पुलिस और प्रोटेस्टर्स में झड़प हो गई. कई प्रदर्शनकारियों के घायल होने की खबर सामने आयी थी.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद से AIMIM के खासदार इम्तियाज़ जलील ने सोमवार को घायल छात्र जो अल -शिफा हॉस्पिटल में भर्ती किए थे उनसे मुलाकात की.
महाराष्ट्र के औरंगाबाद से AIMIM के खासदार इम्तियाज़ जलील ने सोमवार को घायल छात्र जो अल -शिफा हॉस्पिटल में भर्ती किए थे उनसे मुलाकात की.
0 Response to "अल-शिफा हॉस्पिटल में भर्ती जामिया के छात्रों से मिले औरंगाबाद खासदार इम्तियाज़ जलील "
टिप्पणी पोस्ट करा