
Maharashtra Unlock पर कंफ्यूजन, एकदम से महाराष्ट्र अनलॉक होने का सवाल ही नहीं
गुरुवार, ३ जून, २०२१
Comment
महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार के पत्रकार परिषद् से एकदम यह खबर फ़ैल गयी की महाराष्ट्र के १८ जिलो में एकदम से अनलॉक हो जायेंगा. लेकीन पत्रकार परिषद् के बाद कई मीडिया सस्थानो से बात करने के बाद विजय वडेट्टीवार ने कहा है की एकदम से सबकुछ अनलॉक नहीं किया जायेंगा. भले ही सरकार की तरफ से अनलॉक के ५ स्तर दिए गए है उनमे कोई शक नहीं लेकिन इसका मतलब एकदम से सभी जिलो से लॉकडाउन नहीं हटाया जायेंगा बल्कि धीरे धीरे इस अनलॉक की प्रक्रिया को किया जायेंगा.
उन्होंने यह भी कहा है की बहुत से जिलो में अनलॉक का निर्णय वह के प्रशासन जिला कलेक्टर पर छोड़ा जायेंगा वेह स्थिति का निरिक्षण करने के बाद इस पर फैलसा लेंगे
0 Response to "Maharashtra Unlock पर कंफ्यूजन, एकदम से महाराष्ट्र अनलॉक होने का सवाल ही नहीं "
टिप्पणी पोस्ट करा