
Latest News : Cyclone Tauktae से सिंधुदुर्ग में 5 करोड़ 77 लाख रुपये का नुकसान
मंगळवार, १८ मे, २०२१
Comment
Cyclone Tauktae से सिंधुदुर्ग में 5 करोड़ 77 लाख रुपये का नुकसान
जानकारी के अनुसार कुल ५ करोड़ ७७ लाख ११७ रुपये का नुक्सान हुआ है. जिला में कुल २ हजार ६० घरो के अंशत तो १२ घरो के पूरी तरह से नुकसान हो गया है. १९ स्कुल और ११ प्रशासकीय ईमारत, १३ शेड्स, ४ सभागृह और इनके अलावा ५३ जगहों का अंशत नुकसान हुआ है. वही ७८० बिजली के पोल अंशत, ९८ बिजले के पोल पूरी तरह से जमीन पर गिर गए है.
कुल २ हजार ७२ घरो के ३ करोड़ ४२ लाख १० हजार रुपये का नुकसान हुआ है. १९ स्कुलो का ८ लाख ७५ हजार, ११ शासकीय इमारत के १ लाख ७० हजार रुपये कुछ इस तरह संशिप्त में जानकारी मिली है.
0 Response to "Latest News : Cyclone Tauktae से सिंधुदुर्ग में 5 करोड़ 77 लाख रुपये का नुकसान"
टिप्पणी पोस्ट करा