-->
औरंगाबाद में जिला कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर उतरे सड़क पर, कोरोना नियंत्रण के लिए कोशिश जारी

औरंगाबाद में जिला कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर उतरे सड़क पर, कोरोना नियंत्रण के लिए कोशिश जारी


औरंगाबाद में कोरोना मरीजो की संख्या में कुछ कमी आई है. लेकिन कोरोना को पूरी तरह से नियंत्रण में लाने के लिए औरंगाबाद प्रशासन काफी अलर्ट है. कोरोना की परिस्थिति काबू में करने के लिए जिला कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर ने कमर कसली है.शहर में काफी दिनों से यह अधिकारी रास्तो पर उतरे हुए है. लोगो में जनजागृति कर उन्हें कोरोना से कैसे बचाया जाए इसकी अनथक कोशिश की जारही है.


औरंगाबाद के किराडपूरा एरिया में २१ मई को जिला कलेक्टर सुनील चव्हाण और पुलीस कमिश्नर निखिल गुप्ता ने यहाँ लोगो में जनजागृती की वही कई लोगो पर नियमो का उल्लंघन करने की वजह से कारवाई भी की है. औरंगाबाद में भले ही कोरोना के केसेस के कमी हुई है लेकीन प्रशासन अब कोई लापरवाही नहीं करना चाहता. इस लिए शहर में जगह जगह कोरोना टेस्टिंग की जारही है.    

0 Response to "औरंगाबाद में जिला कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर उतरे सड़क पर, कोरोना नियंत्रण के लिए कोशिश जारी "

टिप्पणी पोस्ट करा

Recent

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

Youtube Channel Image
Loksawal News For YouTube Video News Subscribe Now
Subscribe