
Aurangabad : अगले 10 दिन लॉकडाउन के लिए अहम, 31 मई तक लॉकडाउन, टेस्ट के लिए 16 टीम तैनात
गुरुवार, २० मे, २०२१
Comment
औरंगाबाद मुंसिपल कॉरपोरेशन के कमिश्नर अस्तिक कुमार पांडे ने loksawal News से बात करते हुए कहा है कि, औरंगाबाद शहर में अगले 10 दिन लॉकडाउन और कोरोना के लिए अहम है क्योंकि अभी फिलहाल शहर में कोरोना मरीज़ों की संख्या कम हो रही है । इसलिए जनता से सहकार्य की अपील है । आने वाले 10 दिन शहर में अहम भूमिका निभाएंगे अगर लोगों ने इन 10 दिनों में लॉक डाउन का पालन किया और नियमों को माना तो इस वजह से Corona की परिस्थिति को औरंगाबाद शहर में कंट्रोल करना आसान रहेगा । इसके अलावा आयुक्त ने कहा कि अगर लोगों ने इन 10 दिनों में नियमों का पालन नहीं किया तो कोरोना स्थिति शहर में बिगड़ सकती है
0 Response to "Aurangabad : अगले 10 दिन लॉकडाउन के लिए अहम, 31 मई तक लॉकडाउन, टेस्ट के लिए 16 टीम तैनात"
टिप्पणी पोस्ट करा