
बिना वजह घूमने वालो का फुलंब्री प्रसासन ने काटा चालान, ग्रामीण में भी सख्त हुए नियम
सोमवार, १७ मे, २०२१
Comment
फुलंब्री लोकसवाल प्रतिनिधी /शेख शाहरुख फुलंब्री टी पॉईंट पर आज बिना मास्क घुमने वालो पर और बिना काम के घर से बाहेर घुम ने वालो पर कडक कार्यवाही की गई. उनपर जुरमाना भी किया गया. फुलंब्री के मुख्याधिकारी नंदा गायकवाड ने बताया, जो लोग बिना वजहां घुम रहे है और जो दुकानदार 11 बजे के बाद भी दुकान चला रहा है उन पर कडक कार्यवाही की जा रही है. इस वक्त फुलंब्री नगरपंचायत और फुलंब्री पोलीस प्रशासन के ने कई लोगो पर कार्यवाही की है. इस वक्त फुलंब्री नगरपंचायत के मुख्याधिकारी श्रीमती नंदा गायकवाड, पोलीस उपनिरीक्षक कांबले, पोलिस कॉन्स्टेबल जयसिंग नागलोद, नगरपंचायत कर्मचारी गजानन तावडे, मजीद खान सर ,शेख शफीक सर, खुददुस सर, इस वक्त वहा मौजूद थे.
0 Response to "बिना वजह घूमने वालो का फुलंब्री प्रसासन ने काटा चालान, ग्रामीण में भी सख्त हुए नियम"
टिप्पणी पोस्ट करा