
राशन दुकानदारों को औरंगाबाद जिला कलेक्टर का आदेश, पात्र लाभार्थियों को जल्द से जल्द दे राशन
शुक्रवार, २१ मे, २०२१
1 Comment
औरंगाबाद: प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत गरीब लाभार्थियों को राशन जल्द से जल्द देने के आदेश औरंगाबाद के जिला कलेक्टर सुनील चौहान ने दिए हैं. औरंगाबाद जिला में 1802 राशन की दुकानें हैं इन दुकानों को यह आदेश दिया गया है कि वह अपनी दुकाने पूरे वक्त में खुली रख कर सभी लाभार्थियों को जल्द से जल्द राशन वितरित करें. पात्र लाभार्थियों को प्रतिमाह मई और जून महीने में प्रति सदस्य 5 किलो अनाज दिया जाना चाहिए.
औरंगाबाद जिला में मई और जून के महीने में मुफ्त अनाज प्रतिमा गेहू 6952 मे. टन और चावल 4701 मे. टन उपलब्ध करके दिया गया है. इस लिए लाभार्थियों से अपील की गई है कि वह अपना अजान राशन दुकानदारों से जल्द से जल्द ले.
Hello sir my name is majaz Khan my address buddilaen kabadi pura is airya ki rashan dukan pichlye 16 dino se band hai nai koi rashan Diya maine incori ki to jawab Mila Abhi rashan nai hai dukan no 10 please help me and copret
उत्तर द्याहटवा