
औरंगाबाद : 17 मार्च से हॉटेल, रेस्टॉरंट और नाश्ता सेंटर, ढाबा मे बैठकर खाने पर लगी रोक, पार्सल की सुविधा रहेंगी जारी
औरंगाबाद : कोरोना के बढते संक्रमण को लेकर औरंगाबाद प्रशासन इससे पहले ही अपने निर्णय मे यह साफ कर चुका है कि अगर सभी विकल्पों को मानने के बावजुद अगर संक्रमण नही रुका तो उन्हे इससे भी ज्यादा सख्त कदम उठाना पडेंगा. हॉटेल रेस्टारंट, नाश्ता सेंटर, परमिट रुम इन सभी को लेकर औरंगाबाद के जिला कलेक्टर ने एक अहम पैâसला लिया है.
१७ मार्च २०२१ से इन सभी जगह जिसमे हॉटेल, रेस्टारंट, परमिट रुम, नाश्ता सेंटर, पर ग्राहको को बैठकर खाने के लिए पाबंदी लगा दी गई है. यह पाबंदी औरंगाबाद के हर हॉटेल और रेस्टारंट को सख्ती से माननी पडेंगी. इसके अलावा रियायत के लिए हॉटेल और उपर दी गई सभी सेंटर पर पार्सल कि सुविधा शुरु रहेंगी.
अगर आपको पार्सल लेना है तो वह सुविधा जारी रहेंगी. ऑनलाईन ऑर्डर और पार्सल के साथ सुविधा जारी रहेगी मात्र जगह पर बैठकर खाने पर पाबंदी लगाई गई है. जिला कलेक्टर ने इस बात का इशारा भी किया है कि नियमों का उल्लंघण करने वालो पर सख्त से सख्त कारवाई कि जाएँगी.
Also Watch Video
0 Response to " औरंगाबाद : 17 मार्च से हॉटेल, रेस्टॉरंट और नाश्ता सेंटर, ढाबा मे बैठकर खाने पर लगी रोक, पार्सल की सुविधा रहेंगी जारी "
टिप्पणी पोस्ट करा