-->
 और फिर मजबुरन लॉकडाऊन लगाना पडेंगा... ! लॉकडाऊन पर मनपा आयुक्त आस्तीक कुमार पांडे ने दिया ताजा बयान

और फिर मजबुरन लॉकडाऊन लगाना पडेंगा... ! लॉकडाऊन पर मनपा आयुक्त आस्तीक कुमार पांडे ने दिया ताजा बयान

Astik kumar pandey pic
मनपा आयुक्त आस्तिक कुमार पाण्डेय File photo

औरंगाबाद : आज ०५ मार्च को मनपा आयुक्त आस्तिक कुमार पांडे ने कोरोना कि संख्या और लॉकडाऊन को लेकर ताजा बयान दिया है. मनपा प्रशासन लोगो पर कडी नजर बनाए हुए है. औरंगाबाद मे कोरोना केसेस मे वृध्दी यानी बढोतरी होती जा रही है. आस्तिक कुमार पांडे ने कहा कि २ मार्च को औरंगाबाद मे २७३ कोरोना केसेस हुए थे फिर ३ मार्च को ३०७ केसेस सामने आए और ४ मार्च २०२१ को ३०८ कोरोना केसेस सामने आए है. 

आयुक्त ने कहा कि कुछ लोगो के गैर जिम्मेदाराना हरकत कि वजह से कोरोनो के केसेस शहर मे बढते जा रहे है. उन्होने कहा है कि औरंगाबाद शहर मे मेडीकल इन्फ्रास्ट्रक्चर कि एक सिमा है. अब जबकी सबकुछ खुला है तो इसकी वजह से मेडीकल इन्फ्रास्ट्रक्चर क्रिएट करना मुश्कील होंगा.इस लिए नागरीकों से अपील है की वह सभी नियमों का पालन करे. सैनिटायजर और मास्क का इस्तेमान अनिवार्य है साथ ही सोशल डिस्टंसिंग का खास खयाल रखे. अगर इन सब चिजों का इस्तेमाल लगातार और सही ढग से करते रहने पर कोरोना मरीजों कि नियंत्रण  रहेंगी और लॉकडाऊन कि स्थीती नही होंगी.  लेकीन अगर औरंगाबाद शहर मे कोरोना मरीजों कि संख्या लगातार बढती रही तो प्रशासन को मजबुरन लॉकडाऊन लगाना पड सकता है ऐसा मनपा आयुक्त ने कहा है.

0 Response to " और फिर मजबुरन लॉकडाऊन लगाना पडेंगा... ! लॉकडाऊन पर मनपा आयुक्त आस्तीक कुमार पांडे ने दिया ताजा बयान"

टिप्पणी पोस्ट करा

Recent

Advertise in articles 1

advertising articles 2

Advertise under the article

Youtube Channel Image
Loksawal News For YouTube Video News Subscribe Now
Subscribe