
फुलंब्री में बिना मास्क घूमने वालो के पुलिस ने काटे चालान ! ग्रामीण में कड़के करवाई की शुरुवात
शनिवार, २० मार्च, २०२१
Comment
फुलंब्री लोकसवाल प्रतिनिधी/ शाहरुख शेख, कोरोना का प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है । प्रसासन की तरफ से इसको काबू में करने लिए हर हफ्ते शनिवार और रविवार को औरंगाबाद में कड़क लॉकडाउन करने का फैसला भी लिया गया है। जहाँ कोरोना का खतरा शहर में बढ़ रहा है वही औरंगाबाद के ग्रामीण इलाकों में भी अब प्रसासन ने नियमो को तोड़ने वालों पर कड़क करवाई करना शुरू कर दिया है ।
फुलंब्री नगरपंचायत और फुलंब्री पोलीस प्रशासन की और से मास्क लगाने की बार बार अपील भी की जा रही है पर कुछ लोग बिना मास्क के ही घुम रहे है । फुलंब्री के टी पॉईंट परिसर मे आज बिना मास्क घुमने वाले कुल 22 व्यक्ती पर कारवाई की गई पोलीस प्रशासन ने बिना मास्क घुमनेवालो को 200रु का जुरमाना दिया और कुल 4400रु का जुरमाना वसूल किया है।
Also watch video :
0 Response to "फुलंब्री में बिना मास्क घूमने वालो के पुलिस ने काटे चालान ! ग्रामीण में कड़के करवाई की शुरुवात"
टिप्पणी पोस्ट करा